Henley passport index में कितने पायदान चढ़ा भारत का पासपोर्ट? जानें

बीस साल पहले हेनली पासपोर्ट इंडेक्स के विचार को शुरू करने वाले डॉ. क्रिश्चियन एच कायलिन के मुताबिक इंडेक्स के टॉप पर कुछ देशों का लगातार टिके रहना ये बताता है कि ऐसी पहुंच कोशिशों से हासिल की जाती है और उसे सक्रिय और सामरिक कूटनीति से बनाए रखा जाना चाहिए.

Hindi