पाकिस्तान में बारिश, बाढ़ से मरने वालों की संख्या 234 हुई, पंजाब प्रांत सबसे ज्यादा प्रभावित
अधिकारियों ने बताया कि चेनाब, सिंधु और झेलम नदियों में जलस्तर बढ़ने के कारण पंजाब प्रांत के मुजफ्फरगढ़, डेरा गाजी खान, रहीम यार खान, झांग और ननकाना साहिब के निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है.
Hindi