धनबाद अवैध खनन में दबे लोगों में चार गिरिडीह के तो एक जामताड़ा का रहनेवाला
चरकू की पत्नी साजदा खातून के दस बच्चे हैं. इनके घर का माहौल गमगीन है. पत्नी, बच्चे की आंखें नम है. यहां चरकू की पत्नी से बात की गई. साजदा खातून ने बताया कि उसके पति काम करने कतरास -बाघमारा गए थे. इस बीच खबर आयी कि वे जिस कोयला खदान में काम कर रहे थे वहां हादसा हो गया और यहां के चार लोग समेत कई लोग दब गए.
Hindi