PM Modi in UK: 100 सालों में चेकर्स बना कई पलों का गवाह, अब होगी मोदी और स्टारमर की मुलाकात
पीएम मोदी जब साल 2015 में ब्रिटेन के दौरे पर गए थे तो उस समय भी वह यहीं पर ठहरे थे. तब तत्कालीन ब्रिटिश पीएम डेविड कैमरुन ने यहीं पर उनके लिए डिनर आयोजित किया था.
Hindi