मनोज कुमार के आत्मसम्मान को जब पहुंची थी चोट, इस सुपरस्टार को घसीटा था कोट में, बोले- मेरे साथ धोखा हुआ है...
निर्माता-निर्देशक और अभिनेता मनोज कुमार ने लंबा सिनेमाई सफर तय किया. उनकी फिल्मों ने भारत के हर कोने में देशभक्ति की भावना को जगाया. उनके किरदार लोगों के दिलों में उतर जाते थे.'उपकार', 'पूरब और पश्चिम', 'शहीद', और 'रोटी कपड़ा और मकान' जैसी फिल्मों ने उन्हें 'भारत कुमार' का टैग दिया.
Hindi