पहले वोटर सरकार चुनते थे, अब सरकार वोटर को चुन रही है...बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन विवाद पर RJD सांसद

RJD सांसद संजय यादव ने आरोप लगाया कि मतदाता सूची के पूर्ण परीक्षण की आड़ में वोटों की चोरी की जा रही है. यह लोकतंत्र पर सीधा हमला है. हम विधानसभा, संसद, सड़क और कोर्ट — हर जगह संघर्ष कर रहे हैं. लेकिन सवाल यह है कि हमारी बात कौन सुनेगा?

Hindi