रूस में क्रैश हुआ यात्री विमान, 50 के करीब लोग थे सवार, चीन से लगी सीमा के पास हुआ हादसा
ये विमान ब्लागोवेशचेंस्क से टिंडा तक लगभग 570 किलोमीटर की उड़ान पर था. विमान में चालक दल के छह सदस्य समेत करीब 50 लोग सवार थे. इसी दौरान एटीसी से उसका संपर्क टूट गया था.
Hindi