Q1 रिजल्ट के बाद Infosys के शेयरों में 1% से अधिक गिरावट, निवेशकों ने किया प्रॉफिट बुक
Infosys Share Price Today: इंफोसिस ने बुधवार को अप्रैल-जून तिमाही (FY26 Q1) के नतीजे जारी किए थे.इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹6,921 करोड़ रहा, जो पिछले साल इसी तिमाही में ₹6,368 करोड़ था.
Hindi