कोल्हापुरी से बनारसी तक… भारत-UK व्यापार समझौते से 'ब्रांड इंडिया' होगा और मजबूत
India-UK Free Trade Agreement: भारत-ब्रिटेन मुक्त व्यापार समझौते से 99 प्रतिशत भारतीय निर्यात को ब्रिटेन के बाजारों में बिना टैरिफ पहुंच की अनुमति मिलेगी. इनमें बनारसी और चंदेरी वस्त्र और हाथ से बने कोल्हापुरी जूते जैसे चमड़े के काम शामिल हैं.
Hindi