सैयारा की सुनामी में सन ऑफ सरदार 2 और धड़क 2 की राह नहीं आसान, जानें कहां बढ़ेगी अजय देवगन की मुश्किल
फिल्म का बज मजबूत है और दर्शक अभी भी इसे देखने के लिए सिनेमाघरों का रुख़ कर रहे हैं, लेकिन 1 अगस्त को दर्शकों का रुझान बंट सकता है क्योंकि इस दिन अजय देवगन की सन ऑफ सरदार 2 और तृप्ति डिमरी-सिद्धांत चतुर्वेदी की सोशियो-रोमांटिक फिल्म धड़क 2 भी रिलीज हो रही है.
Hindi