लाख कोशिश के बावजूद सैयारा नहीं कर पाई इस फिल्म को पीछे, साथ में हुई है सिनेमाघरों में रिलीज
बीती 18 जुलाई को बॉलीवुड की कुछ शानदार फिल्में रिलीज हुई. इनमें से एक रोमांटिक म्यूजिकल फिल्म सैयारा थी और दूसरी थी अनुपम खेर की फिल्म तन्वी द ग्रेट. बॉक्स ऑफिस पर जहां सैयारा ने कमाई के मामले में तूफान खड़ा कर दिया वहीं तन्वी द ग्रेट महज कुछ करोड़ ही कमा पाई.
Hindi