जब नवग्रहों के कारण जिंदगी में होने लगे बड़ा खेल, तब मंत्र जप के जरिए बिठाएं उनसे तालमेल

9 planets Mantra: यदि आपकी कुंडली में शनि सनसनी फैला रहा है, राहु रोड़े डाल रहा है या फिर केतु के कष्टों के कारण आप परेशान चल रहे हैं तो आपको नवग्रहों से जुड़े उन मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए, जिसे जपते ही सारे दोष दूर और शुभ फल प्राप्त होते हैं.

Hindi