Shahnaz Husain ने बताया मानसून में कैसे चिपचिपी स्किन और टैनिंग से पाए छुटकारा, ये नुस्खे दिखाएंगे जादुई कमाल

Shahnaz Husain Monsoon Skin Care Tips: मानसून में आपको चिलचिलाती धूप से राहत मिल जाती है, लेकिन हवा में नमी अन्य परेशानियां ला सकती हैं. इससे त्वचा हमेशा चिपचिपी रहती है और मानसून में भी आप सन टैनिंग का शिकार हो सकते हैं. अगर आप भी स्किन टैनिंग और चिपचिपी त्वचा से जूझ रही हैं, तो शहनाज हुसैन के बताए इन टिप्स को आजमा सकती हैं.

Hindi