आंधी-तूफान भी नहीं रोक पाया इस कपल की शादी, घुटनों तक पानी, बारिश में डूबा चर्च, बने प्यार की मिसाल
Wedding during flood: इस कपल ने भारी बारिश और तूफान के बीच शादी की. पूरा चर्च घुटनों तक पानी में डूबा था, लेकिन इस जोड़े ने तय कर लिया था कि चाहे कुछ भी हो, उनकी शादी उसी दिन होगी.
Hindi