बारिश से सड़क धंसी, खतरा बढ़ा... फिर 2 हीरो बन गए बच्चों की ढाल, पीठ को बना दिया पुल, छात्रों को कराया पार

इस जुगाड़ से 35 बच्चे और कम से कम 10 अन्य लोग सुरक्षित उस पार पहुंच सके. ग्राम पंचायत सदस्य इंग्रेस सिंह ने बताया कि गगनदीप अपने भतीजे को लेने आए थे और जब सुखबिंदर ने यह विचार रखा, तो गगनदीप ने भी बिना हिचक साथ देने का फैसला किया.

Hindi