क्यों बदला मुइज्जू का रुख? PM मोदी की मालदीव यात्रा और रिश्ते की नई इबारत ; जानें 10 बड़ी बातें

जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मालदीव की राजकीय यात्रा पर पहुंचेंगे, तो उनका 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में होगा. यह महज एक औपचारिक उपस्थिति नहीं, बल्कि भारत और मालदीव के बीच संबंधों में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक होगी. डेढ़ साल पहले दोनों देशों के बीच जो कूटनीतिक तनाव पैदा हुआ था, उसकी तुलना में आज का वातावरण सहयोग और आपसी विश्वास पर आधारित एक मजबूत साझेदारी की ओर इशारा करता है.

Hindi