घोड़ों के बीच जबरदस्त फाइट, चलते-चलते ऑटो में कूद गया घोड़ा, ऐसा फंसा की निकालने में लोगों का हुआ बुरा हाल
यह घटना बुधवार की है, जब नागरथ चौक पर लोगों ने घोड़ों को वहां से हटाने की कोशिश की, तो घोड़े भड़क गए और आपस में ही भिड़ गए. इस अफरा-तफरी में, घोड़े पास के एक शोरूम में घुस गए, संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, और फिर वापस सड़क पर लड़ने लगे.
Hindi