ट्रंप की तारीफ करो और आर्थिक प्रतिबंध हट जाएंगे? म्यांमार की तानाशाह सेना को 2 हफ्ते में ही मिल गया इनाम

म्यांमार सेना प्रमुख मिन आंग ह्लाइंग ने 2021 के तख्तापलट के बाद सत्ता पर कब्जा कर लिया था. उन्होंने नागरिक सरकार को सत्ता से बेदखल कर दिया और गृह युद्ध छिड़ गया, जिसमें हजारों लोग मारे गए, 35 लाख लोग विस्थापित हुए और आधा देश गरीबी में चला गया.

Hindi