ड्राइवर ने नशे में ऐसे उड़ाई गाड़ी की घर की दीवार पर ही जा चढ़ी, उतारने के लिए आई JCB, यूजर बोले- खेल है क्या

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स ने शराब के नशे में घर की दीवार पर गाड़ी चढ़ा दी, बाद में उसे JCB से उतारना पड़ा. लोगों ने वीडियो को देखकर कहा, कार चलाना खेल नहीं है, इसे सोच समझकर चलाना चाहिए

Hindi