बच्चे की स्कूल फीस 11.2 लाख रुपये! गूगल कपल की लाइफस्टाइल देख सोशल मीडिया पर हैरानी में पड़े यूजर्स
उसने बताया कि एक क्लाइंट की फाइनेंशियल प्लानिंग फाइल चेक करते वक्त उसे एक गूगल में काम करने वाले कपल की इनकम और खर्चों की डिटेल दिखी. दोनों की सालाना इनकम करीब 60 लाख रुपये है, और उसमें से 11.2 लाख सिर्फ एक बच्चे की स्कूल फीस के नाम पर जा रही थी.
Hindi