बिहार: सांप ने एक साल के बच्चे को काटा, कैसे हो गई सांप की ही मौत
बच्चे ने सांप को खिलौना समझकर पहले पकड़ा था और बाद में खेलने के दौरान उसे अपनी दांत से काट दिया. दांत से काटने के तुरंत बाद ही सांप की मौत हो गई. जबकि बच्चा बिल्कुल स्वस्थ है.
Hindi