फिल्‍मी स्‍टाइल में बंदूक की नोक पर लूट ली ज्‍वेलरी की दुकान, वारदात CCTV में कैद

यह डकैती बेंगलुरु के मगदी रोड पर मकोहल्ली गेट के पास भैरवेश्वर कॉम्प्लेक्स स्थित राम ज्वैलर्स में हुई. जैसे ही दुकान बंद होने वाली थी, लुटेरे बंदूक तानकर अंदर घुस आए और डिस्प्ले टेबल पर रखे गहने लूटने लगे.

Hindi