PM Modi Maldives Visit: ₹4850 करोड़ की मदद, UPI सहयोग, हाउसिंग और क्लाइमेट चेंज पर फोकस | Muizzu
PM Modi in Maldives: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मालदीव दौरे का दूसरा दिन! माले के इस्लामिक सेंटर के पास से हम ला रहे हैं ताजा अपडेट। PM मोदी ने मालदीव को ₹4850 करोड़ की क्रेडिट लाइन और लोन रिपेमेंट में राहत दी। UPI के जरिए डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, सोशल हाउसिंग, और क्लाइमेट चेंज से निपटने के लिए भारत का बड़ा वादा! मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस पर मोदी ‘गेस्ट ऑफ ऑनर’ बने। माले में 70% लोग किराए पर रहते हैं, हाउसिंग यहाँ का सबसे बड़ा मुद्दा। भारत-मालदीव रिश्तों में नई गर्मजोशी, खासकर राष्ट्रपति मुइज्जू के पहलगाम आतंकी हमले की निंदा और भारत के साथ खड़े होने के बाद। मालदीव के लिए भारत हमेशा ‘फर्स्ट रिस्पॉन्डर’ रहा है
Videos