गोवा के बाद अब मेघालय में भी शादी से पहले HIV/AIDS का टेस्क कराना होगा जरूरी
लिंगदोह ने कहा, ‘‘अगर गोवा ने विवाह से पहले एचआईवी जांच को अनिवार्य कर दिया है तो मेघालय को भी इस तरह का कानून क्यों नहीं लागू करना चाहिए? यह पूरे समाज के लिए फायदेमंद होगा.'’
Hindi