मेरे दो बच्चे थे, दोनों चले गए... झालावाड़ स्कूल हादसे में उजड़ा एक परिवार, घर का आंगन हुआ सूना

सात साल के कान्हा और उनकी बड़ी बहन मीना की इस हादसे में हो गई है और उनके पिता छोटूलाल का आंगन सूना हो गया है. घर में मातम पसरा हुआ है और दोनों माता-पिता की हालत खराब है. एक ओर जहां मां अस्पताल में भर्ती है वहीं पिता का भी रो-रो कर हाल बुरा है.

Hindi