हम बर्बाद हो गए... पुणे के हिंजेवाडी IT पार्क के शिफ्ट होने पर छलका डिप्टी सीएम अजित पवार का दर्द
पुणे जिले के संरक्षक मंत्री पवार ने स्थानीय सरपंच गणेश जांभुलकर से बातचीत करते हुए कहा, 'हम बर्बाद हो गए. हिंजेवाडी का पूरा आईटी पार्क बाहर जा रहा है. यह मेरे पुणे से, महाराष्ट्र से बाहर बेंगलुरु, हैदराबाद जा रहा है, क्या आपको इसकी जरा भी परवाह नहीं है?'
Hindi