162 विदेश यात्रा, कई शेल कंपनीज... गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने वाले हर्षवर्धन के और कितने राज!
गाजियाबाद में फर्जी दूतावास चलाने के मामले में गिरफ्तार हर्षवर्धन जैन पर शेल कंपनीज बनाकर विदेश में लोन दिलाने के नाम पर 300 करोड़ से अधिक का घोटाला करने का आरोप लग रहा है. एसटीएफ को 10 वर्ष में 162 बार विदेश यात्रा के दस्तावेजी सबूत मिले हैं, रिमांड पर लेने की तैयारी है.
Hindi