पुणे रेव पार्टी का कौन था आयोजक? सामने आया बिल, पूर्व मंत्री खडसे के दामाद सहित 7 गिरफ्तार

पुलिस उपायुक्‍त अपराध निखिल पिंगले ने कहा कि पुणे के खराड़ी इलाके में चल रही ड्रग्स पार्टी से 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्‍होंने बताया कि आज सुबह तड़के करीब 3:20 बजे स्टेबर्ड अज्‍योर सुइट नामक ठिकाने पर अपराध शाखा ने छापेमारी की.

Hindi