चोल साम्राज्य की वो भुला दी गई कहानी: जिसने इंडोनेशिया, मलेशिया जीता और ग्लोबल व्यापार किया

चोल साम्राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था अत्यंत विकसित थी. राजा सर्वोच्च शासक था, लेकिन स्थानीय स्तर पर गांवों को स्वायत्तता दी गई थी. गांवों में ग्राम सभाएं प्रशासनिक और सामाजिक मामलों का प्रबंधन किया करती थीं.

Hindi