'सरकार निकम्मी होती है, चलती गाड़ी को पंचर करने में माहिर...' नितिन गडकरी ने क्यों कहा ऐसा?
नितिन गडकरी ने आगे कहा, 'किसी को फोकट में कुछ नहीं देना चाहिए. मैं राजनीति में हूं. यहां सब कुछ मुफ्त है. ऐसी सोच ही है कि मुझे सब कुछ मुफ्त चाहिए... मैं मुफ्त में नहीं देता.'
Hindi