In-Depth: भारत को ग्लोबल पावर बनना है तो चोल साम्राज्य से सीख सकता है ये 4 चीजें
आज भारत एक ग्लोबल पावर बनना चाहता है, न सिर्फ सैन्य ताकत बल्कि आर्थिक ताकत का भी. भारत एक बार फिर दक्षिण एशिया के समंदरों का शेर बनना चाहता है, जहां कभी राजेंद्र चोल की यहां धाक थी. भारत के इस मिशन में चोल साम्राज्य से कई चीजें सीखी जा सकती है.
Hindi