बाराबंकी भगदड़: अरे कोई बचाओ... आधी रात बंदरों की धमाचौकड़ी के बाद करंट से मची चीख-पुकार की आंखों देखी कहानी
Barabanki Stampede: जोर की आवाज के बाद लोगों ने देखा तो ऊपर बिजली के तारों पर बंदरों की उछल-कूद चल रही थी. अचानक एक तार टूटकर सीधे मंदिर के टिन शेड पर आ गिरा और अगले ही पल परिसर में जहां-तहां लगे मेटल्स में करंट दौड़ गया.
Hindi