बाबा गरीबनाथ मंदिर के कांवरिया पथ पर सेवा दल के बीच हिंसक झड़प, जमकर फेंके कुर्सियां और बर्तन |Viral
मुजफ्फरपुर में सावन की तीसरी सोमवारी पर बाबा गरीबनाथ मंदिर के कांवरिया पथ पर सेवा दल के युवकों के बीच जमकर मारपीट हुई. लोगों के अनुसार मामूली सी बात को लेकर शुरू हुई बहस हाथापाई में बदल गई और सब एक-दूसरे पर प्लास्टिक की कुर्सियां, बाल्टी और बर्तन फेंकने लगे.
Videos