गाजा की भूखमरी पर बराक ओबामा ने उठाई आवाज, इजरायल को घेरकर कहा, “खाना-पानी रोकने का मतलब नहीं”

बराक ओबामा का बयान तब आया है जब इजरायल गाजा में अपने सैन्य आक्रमण को लेकर आलोचनाओं के केंद्र में दिख रहा है. गाजा में भूखमरी पर चिंताएं बढ़ रही हैं और इजरायल को 21 महीने के युद्ध में अपने आचरण पर आलोचना का सामना करना पड़ रहा है.

Hindi