फरीदाबाद: पिता ने दो मासूम बच्चों संग कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर की आत्महत्या

मृतक  मोहम्मद निजाम  रोशन नगर में अपने दो बच्चों – बेटे दिलशाद और बेटी शायमा के साथ रहता था। निजाम ऑटो चलाकर अपने परिवार का पालन-पोषण करता था और लंबे समय से शराब पीने की लत से परेशान था।

Hindi