अब शांति से सो सकूंगी... पहलगाम आतंकी हमले में पति शुभम द्विवेदी को गंवाने वाली एशान्‍या ने क्‍या कहा 

कानपुर के शुभम द्विवेदी को पहलगाम में आतंकियों ने सबसे पहले गोली मारी थी. उनकी पत्‍नी एशान्‍या को वह मंजर नहीं भूलता है लेकिन ताजा घटनाक्रम ने उन्‍हें थोड़ी शांति और राहत जरूर दी है.

Hindi