जब लता मंगेशकर कलाकारों की अदाकारी को उतार लेती थीं अपनी आवाज में, पढ़ें दिलचस्प किस्सा
ये वो दौर था जहां गायक, पर्दे पर किरदार निभा रहे अभिनेता या अभिनेत्री को ध्यान में रखकर, उनके हावभाव, अदाएं और बात करने के तरीके के पहलुओं को अपनी गायिकी में उड़ेल देता था. ऐसा ही एक किस्सा सुनाया निर्देशक-निर्माता सुनील दर्शन ने.
Hindi