अवैध धर्मांतरण में गिरफ्तार अली, आयशा और रहमान अंकल को पुलिस फिर रिमांड पर लेगी

गिरफ्तार आयशा नूर धर्मांतरण के लिए फंड का इंतजाम करती है. धर्म परिवर्तन के इस नेटवर्क में आम तौर पर हिंदू लड़कियों को मुसलमान बनाया जाता था. ओडिशा की रहने वाली आयशा खुद पहले हिंदू थी. उसने जिस मुस्लिम लड़के से शादी की है वो भी पहले हिंदू था. आयशा का काम हिंदू लड़कियों तक पहुंचने का था.

Hindi