कोसी की कहानीः फिर डरा रही कोसी, लेकिन यह बिहार का शोक नहीं, बड़ी अलबेली नदी है

कोसी तटबंध के बीच बसे लोगों के जीवन की अजब कहानी है. नदी में पानी बढ़ा तो बाढ़ आती है और जब पानी उतरने लगा या घटने लगा तो कटाव होता है. कटाव भी ऐसा-वैसा नहीं. कोसी अपने साथ गांव का गांव बहा ले जाती है.

Hindi