“महादेवी” हथिनी की विदाई में उमड़ी भीड़, हथिनी को दी गई भावुक विदाई
'वंतारा' टीम ने वन विभाग के अधिकारियों के साथ नंदनी में प्रवेश कर महादेवी को अपने कब्जे में लेने की प्रक्रिया शुरू की. ऐसे में ग्रामीणों ने नंदनी मठ में हथिनी को पूजा-पाठ के साथ विदाई दी और कहा, हम कानून का पालन करने वाले लोग हैं
Hindi