18 साल पहले कॉमेडी शो जीतने के बाद सिद्धू के गले लग कर खूब रोए थे कपिल शर्मा, पुराना वीडियो वायरल

साल 2007 में द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज शो के सीजन 3 में कपिल शर्मा ने बाजी मारी थी और चंदन प्रभाकर उपविजेता रहे थे. इस जीत के बाद कपिल और चंदन प्रभाकर दोनों ही रोते हुए नजर आए थे.

Hindi