World Tiger Day: जल नहीं जंगल की रानी 'मछली', जो 14 फीट लंबे मगरमच्‍छ से भिड़ गई, बहादुरी पर बनी फिल्‍म भी

International Tiger Day: मछली की सबसे बहादुरी की एक कहानी, आज भी रेंजर याद करते हैं, जब उसने अपने शावकों को बचाने के लिए 14 फीट लंबे मगरमच्छ से अकेले भिड़ंत ली थी. रनथंभौर के गवाह कहते हैं कि ये मंजर इतिहास बन गया.

Hindi