जगह, तारीख, हथियार, वार... अमित शाह ने बताया- पहलगाम के आतंकियों को कैसे खोजकर मारा
अमित शाह ने कहा, 'मैं अपेक्षा करता था कि जब यह सूचना सुनेंगे तो पक्ष-विपक्ष में खुशी की लहर दौड़ जाएगी, लेकिन स्याही पड़ गई इनके चेहरे पर. क्या आतंकवादी मारे गए, इसका भी आनंद नहीं है.'
Hindi