इस एक्टर की मौत को सदमा मानते हैं धर्मेंद्र, बोले- तसल्ली दे लेता हूं वो कहीं आसपास हैं

दिलीप कुमार बॉलीवुड के किसी कोहिनूर से कम नहीं थे. जो एक शानदार और दमदार एक्टर होने के साथ साथ यारों के यार भी थे. अपनी एक्टिंग के दम पर वो पूरी दुनिया के चहेते तो बने ही थे. इसके साथ ही फिल्म इंडस्ट्री में भी उनके बहुत से दोस्त थे.

Hindi