स्विस बैंक में कितना है भारतीयों का जमा पैसा? अब तक कितनी ब्लैक मनी हुई रिकवर, जानिए सरकार का जवाब
Swiss Bank Black Money Latest News: स्विस बैंक में पैसा रखना अपने आप में कोई जुर्म नहीं है. अगर किसी ने ये पैसा सही तरीके से कमाया है और उसका टैक्स भी भरा है, तो उसे वहां अकाउंट रखने का पूरा हक है. सरकार ने संसद में दो टूक कहा है कि SNB के आंकड़ों को देखकर ये दावा नहीं किया जा सकता कि ये सब ब्लैक मनी है.
Hindi