ऑपरेशन सिंदूर पर शब्द संग्रामः चर्चा के बीच चाचा चौधरी क्यों आए, क्यों हुआ नेहरू के सिर का जिक्र?
ऑपरेशन सिंदूर पर संसद में चर्चा के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष की तरफ से खूब शब्दबाण छोड़े गए. इस दौरान चाचा चौधरी से लेकर राक्षस, टाइगर से लेकर मोहम्मद गजनी और लियाकत अली का जिक्र किया गया. इतना ही नहीं, अमित शाह ने तो अपने और नेहरू के सिर की तुलना तक कर दी. आइए बताते हैं क्यों?
Hindi