रूस के तटीय इलाके में 8.7 तीव्रता का जोरदार भूकंप, अमेरिका से जापान तक सुनामी का अलर्ट जारी

रूस की TASS समाचार एजेंसी ने पास के सबसे बड़े शहर, पेट्रोपावलोव्स्क-कामचात्स्की से रिपोर्ट दी कि कई लोग बिना जूते या बाहरी कपड़ों के सड़क पर भाग गए. घरों के अंदर अलमारियां गिर गईं, शीशे टूटे, कारें सड़क पर लहराने लगीं और इमारतों की बालकनियां हिल गईं.

Hindi