स्कूल में सो गया बच्चा, ताला लगाकर घर चले गए शिक्षक... बिहार के कटिहार में खिड़की में घंटों फंसा रहा छात्र
जब बच्चा शाम तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों की चिंता बढ़ गई. उन्होंने बच्चे की खोजबीन शुरू की और स्कूल के पास पहुंचे. वहां से बच्चे के रोने और चिल्लाने की आवाजें सुनाई दीं.
Hindi