तुर्किए, थाईलैंड, म्यांमार... बीते कुछ दिनों में कहां-कहां आया तेज भूकंप, रूस समेत इन देशों में कांपी धरती
पिछले कुछ दिनों में दुनियाभर में कई देशों की धरती भूकंप (Earthquake) से बुरी तरह कांप उठी है. इनमें सबसे ज्यादा झटके रूस और उसके आसपास दर्ज किए गए हैं. ताजा मामला भी रूस का ही है.
Hindi