रेखा की ठूकराई इस फिल्म से चमक गई थी श्रीदेवी की किस्मत, 8 करोड़ में बनी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाए 27.2 करोड
यश चोपड़ा ने साल 1981 में अमिताभ बच्चन और रेखा के साथ फिल्म सिलसिला की थी और इस फिल्म के 8 साल बाद वह फिल्म चांदनी में रेखा को बतौर एक्ट्रेस कास्ट करना चाहते थे, लेकिन रेखा ने चांदनी के रोल को ठुकरा दिया.
Hindi